Saturday, December 11, 2010

यूं तो झारखंड के शहर देवघर यानि वैद्यनाथधाम में हर साल सीता कल्याणम यज्ञ का आयोजन होता है...जहां सुदूर पहाड़ी इलाकों के गरीब आदिवासी समाज की बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाता है...इस पुनित कार्य का शुभरांभ महान योग गुरू स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने किया था....जिन्होंने पिछले साल समाधि ले ली...लेकिन उनके जीवीत रहते देश के किसी भी उद्योगपति को गरीबों की शादी में शरीक होने के लिए वक्त नहीं मिला...और जब इस सीता कल्याणम यज्ञ में प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर दिया मेहता की शादी जी.बी.के. कंपनी के मालिक कृष्णा के साथ रचाई गई.... नव विवाहित जोड़े को अनिल और टीना अम्बानी ने आशीर्वाद दिया...क्या इसे भी उद्योगपति अनील और टीना अंबानी की किसी महत्वाकांक्षी योजना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए...क्योंकि, ये वो इलाका है, जहां काफी अरसे से अनिल अंबानी की नजर है...इतना ही नहीं अनिल ने उस वक्त इस आश्रम का रुख किया है..जब करीब 55 देशों से आए बड़े उद्योगपति और राजदूत भी इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं...